Pan Card भारतीयों के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि बैंक से लेकर लेन-देन तक के मामलों में पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है। इसलिए भारतीयों के यह अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है। पर केंद्र सरकार अब पैन कार्ड में बड़ा बदलाव करने जा रही है। जिसे कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से मंजूरी भी मिल गई है।
1435 करोड़ खर्च करेगी सरकार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नए पैन कार्ड को लेकर केंद्र सरकार 1435 करोड़ रुपए खर्च करेगी। PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक ई-गवर्नेंस पहल है जिसका उद्देश्य पैन/टैन सर्विसेज से पैन ऑथेंटिकेशन से लेकर कोर और गैर-कोर पैन/टैन एक्टिविटीज को आसान व सुरक्षित बनाना है
नए पैन कार्ड पर लगा होगा QR कोड
नए पैन कार्ड पर QR कोड लगा होगा, जिसमें पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। लोगों को QR कोड वाले पैन के लिए अलग से खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। नया पैन कार्ड पहले वाले पैन कार्ड से काफी ज्यादा एडवांस होगा और इसे काफी सुरक्षित भी बनाया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि डिजिटल सिक्योरिटी मजबूत हो सके।
इस कारण लाया जा रहा नया पैन कार्ड
इस प्रोजेक्ट का मकसद पैन कार्ड को अधिक सुरक्षित और टैक्सपेयर्स के परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सभी सरकारी एजेंसियों के लिए 'कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर' बनाना है। इसके साथ ही पैन कार्ड की बेहतर गुणवत्ता के साथ-साथ इसकी सर्विस को आसान और तेज बनाना है।