मोगा के खोसाकोटला गांव के किसान सुखदेव सिंह धालीवाल की एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। जिस कारण वह अब पूरे पंजाब में चर्चा का विषय बन गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने लॉटरी का टिकट सिर्फ 150 रुपए में लिया था। उसी 150 रुपए की वजह से अब वह करोड़पति बन गए हैं।
पिछले 3 साल से खरीद रहा है लॉटरी टिकट
सुखदेव सिंह ने बताया कि वह 6 किले में खेती करता है और साथ में मेडिकल स्टोर भी चलाता है। वह पिछले 3 साल से लॉटरी की टिकटें खरीदता आ रहा है। पर अब जाकर उसकी किस्मत जाकर चमकी है और करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है।
150 रुपए में खरीदी थी लॉटरी
सुखदेव सिंह ने आगे बताया कि वह आज बहुत खुश है। उसने 150 रुपए में नागालैंड लॉटरी ली थी। जिसमें उसकी लॉटरी लगी है। लॉटरी में जीते हुए पैसों से वह अपने परिवार के लिए एक घर बनाएगा और अपने दोनों बेटों को पढ़ाई के लिए बाहर भेजेगा। जब लॉटरी बेचने वाले का फोन आया कि आपकी1 करोड़ की लॉटरी निकली है तब मुझे विश्वास नहीं हुआ। जब ऑनलाइन चैक किया तब पूरा बहुत खुश हुआ।
गांव वाले भी हुए खुश
जैसे ही गांववालों को पता चला कि सुखदेव की लॉटरी निकली है तो पूरा गांव हैरान व खुश हो गया। गांव के सरपंच ने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गर्व का मौका है कि हमारे गांव के किसी घर से एक करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। किसी का भी नसीब किसी समय खुल सकता है।