मोहाली के युवक की आर्मोनिया में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक के परिवार ने पंजाब और केंद्र सरकार से शव को भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
मृतक की पहचान मोहाली जिले के कुराली माजरी के गांव शाहपुर (घटौर) के रहने वाले वरिंदर सिंह के रूप में हुई है। वीरेंद्र के बड़े भाई रोहित सिंह पुत्र परमजीत सिंह ने कहा कि उसका भाई 2018 में रोजगार के लिए आर्मेनिया गया था।
काम पर जाते समय आया अटैक
वीरेंद्र वहां एक फार्म हाउस में काम करता था। 19 नवंबर को वह अपने काम पर जा रहे थे तभी दोपहर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। वीरेंद्र करीब 5 घंटे तक वहीं सड़क पर पड़ा रहा। जब तक उसको अस्पताल ले जाया गया उसकी मौत हो चुकी थी।
जापान जाना था आर्मोनिया में ही हुई मौत
रोहित सिंह ने पंजाब सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वे वीरेंद्र के शव को गांव लाने में मदद करें। रोहित सिंह ने बताया कि अमृतसर के रहने वाले एक ट्रैवल एजेंट ने वीरेंद्र को विदेश भेजा था। इसके लिए उनसे करीब 18 लाख रुपए लिए गए थे। वीरेंद्र तो जापान भेजना जाना था। मगर उसे आर्मेनिया भेज दिया गया था। वहां से आगे जापान भेजे जाने की बात कही गई थी। मगर वहीं पर मौत हो गई। जापान न जा पाने से वीरेंद्र पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था।