मोगा में पराली जलाने के मामले को लेकर पुलिस और किसानों के बीच तनातनी देखने को मिली। डीसी दफ्तर का घेराल करने पहुंचे किसानों को रास्ते में रोक लिया और आगे जाने नहीं दिया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच बहसबाजी भी देखने को मिली। इस समय माहौल तनावपूर्ण हुआ पड़ा है।
किसानों ने किया पंजाब-हरियाणा में डीसी ऑफिस घेराव का ऐलान
पुलिस की सख्ती के बाद किसानों ने 20 नवंबर यानि के आज डीसी दफ्तर के घेराव का ऐलान किया था। किसानों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में हमारी गलत छवि दिखाई गई है। प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण इंडस्ट्री है पराली नहीं।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद की गई सख्ती
आपको बता दें कि पराली जलाने के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों को सख्त आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस इलाके में पराली जलाई जाएगी, वहां का स्थानीय SHO इसका जिम्मेदार होगा।
9 DC और 11 SSP को जारी हो चुका है नोटिस
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पराली जलाने के मामले को लेकर पंजाब सरकार ने किसानों पर सख्ती करनी शुरू कर दी। पर सख्ती के बावजूद किसान पराली जलाने से नहीं बाज आ रहे। इसे लेकर पंजाब के सचिव ने 9 जिलों के DC और डीजीपी गौरव यादव ने 11 जिलों के SSP को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।