ईरान में ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में (Fire in drug rehabilitation centre) आग लगने से कम 27 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 12 लोगों के घायल होने की सूचना है और 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
संख्या और बढ़ने की आशंका
केंद्र की क्षमता लगभग 40 लोगों की बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्तीय कराया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
इससे पहले सितंबर में ईरान के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के स्वामित्व वालीकार बैटरी फैक्ट्री में आग लगी थी। हालांकि पहली घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।लेकिन इस बार काफी भीषण आग लगी है।काफी संख्या में लोग झुलसकर मर गए। लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिल पाया है।
वही सबसे बुरी घटना जनवरी 2017 में हुई थी जब तेहरान में 15 मंजिला प्लास्को शॉपिंग सेंटर (Plasco Shopping Center) में आग लगने से 16 firefighters सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई थी।