बीजेपी नेता और पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री के प्लॉट मामले में विजिलेंस ब्यूरों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद विजिलेंस ब्यूरो में उपस्थित होने को कहा। वहीं 22 नवंबर को बीडीए के तत्कालीन प्रशासक बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को फिर से केस में सुनवाई व जांच के लिए उपस्थित होने को कहा।
इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो ने बादल को पहली बार 23 अक्टूबर को बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद वह 30 अक्टूबर को दूसरी बार पेश हुए थे। गौरतलब है कि पूर्व विधायक सरूप चंद सिंगला की शिकायत पर विजिलेंस ब्यूरो ने इस प्लॉट की बोली लगाने वाले तीन निजी लोगों मनप्रीत सिंह बादल, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, बीडीए सुपरिंटेंडेंट पंकज कालिया, होटल मालिक राजीव कुमार, बिजनेसमैन विकास अरोड़ा को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार जुगनू के कर्मचारी अमनदीप सिंह के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत शिकायत दर्ज की गई थी।
जमानत मिलने के बाद पंकज कालिया दो बार विजिलेंस के सामने पेश हो चुके हैं।