झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह मुंबई और हावड़ा के बीच चलने वाली मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
डिरेल हुई मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई
मिली जानकारी के अनुसार इस रूट पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी। मेल एक्सप्रेस उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और उसके कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। सूचना मिलते रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया। वहीं राहत और बचाव के लिए पटना से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।
रेल हादसे की वजह से कई ट्रेन रद्द, कई शॉर्ट टर्मिनेट
इस हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। साथ ही कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को दूसरी रूट से चलाया जा रहा है। इस रूट पर चलने वाली 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस, 08015/18019 खड़कपुर-धनबाद एक्सप्रेस, 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा, जबकि कुछ ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा है।
हेल्पलाइन नंबर किए गए जारी
इस हादसे के बाद रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए है। लोग टाटानगर में 06572290324, चक्रधरपुर में 06587 238072, राउरकेला में 06612501072, 06612500244 और हावड़ा 9433357920, 03326382217 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।
इससे पहले बिहार संपर्क क्रांति दो हिस्सों में बंट गई थी
वहीं इससे पहले दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बट गई थी। जिसके बाद रेलयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। वहीं, आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ भी जुट गई।
क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बटी
यह घटना बिहार के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुद्वीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई थी। जहां बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई।