झारखंड के साहिबगंज में दो मालगड़िया आमने-सामने टकरा गईं। इस दुर्घटना में दो लोको पायलटों की मौत हो गई। सुरक्षा में लगे चार सीआईएसएफ जवान भी घायल हो गए हैं। यह हादसा सोमवार देर रात तीन बजे हुआ। जानकारी के अनुसार पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। इसी बीच उसी ट्रैक पर एक और मालगाड़ी आ गई। इससे दोनों ट्रेनों के बीच सीधी टक्कर हो गई।
कोयले से भरी मालगाड़ी में लगी आग
टक्कर के बाद कोयले से भरी मालगाड़ी में आग लग गई। कई डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मृतकों की पहचान अंबुज महतो बोकारो और बीएस मॉल बंगाल के रूप में हुई है । घायलों का इलाज बरहेट सदर अस्पताल में चल रहा है।