ख़बरिस्तान नेटवर्क : महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को केरोसिन से भरा एक टैंकर मुंबई-अहमदाबाद नेशनल हाईवे से नीचे गिर गया और उसमें आग लग गई। घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है, जो सड़क के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। जिस वजह से सर्विस रोड पर कुछ घंटों के लिए जाम लग गया और यातायात भी बाधित हुआ।
20 फीट नीचे गिरा टैंकर
बताया जा रहा है कि पालघर के मनोर में मसान नाका के व्यस्त चौराहे पर अचानक से चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बेकाबू टैंकर फ्लाईओवर के किनारे से टकराकर बीस फीट की ऊंचाई से सीधे पुल के नीचे सर्विस रोड पर जा गिरा। उसके कारण टैंकर में भरा केरोसिन सड़क पर फैल गया और उसमें तुरंत आग लग गई।
2 घंटे तक बंद रहा हाईवे
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। हादसे की वजह से हाईवे 2 घंटे तक बंद रहा। हालांकि अब हाईवे को दोबारा खोल दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि घटना में टैंकर चालक घायल हो गया है। प्रशासन का कहना है कि फिलहाल, इस हादसे की जांच जारी है। जल्द ही पूरी रिपोर्ट सामने आएगी।