राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत सीचेवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने नितिन गडकरी के सामने जालंधर लोहियां खास फ्लाईओवर और रेलवे लाइन पर बन रहे पुल को पिलरों पर बनाने की मांग की है।
ट्वीट कर दी जानकारी
सांसद सीचेवाल ने लिखा कि लोहियां खास में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण नेशनल हाईवे 703-ए पर किया जा रहा है। यह पुल लोहियां शहर के एक हिस्से को दो हिस्सों में बांट देगा। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ने उनकी समस्या को सुना और इसे हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
नितिन गडकरी ने दिए अधिकारियों को निर्देश
सांसद सीचेवाल ने आगे बताया कि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जहां भी आबादी क्षेत्र हो, उसे दो हिस्सों में न बांटा जाए। क्योंकि इससे लोगों का कारोबार प्रभावित होता। इसलिए सभी पहलुओं को जांचने के बाद ही कोई कदम उठाया जाए।