राज्यसभा मेंबर संत बलबीर सिंह सीचेवाल आज पानी के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए नेताओं से इस मामले को लेकर सवाल पूछे हैं। पर्यावरण और पानी का स्तर लगातार नीचे जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से पूछा है से संत समाज द्वारा राजनीतिक पार्टियों पर सवाल सवाल पूछा है कि कहां है हमारा रंगला पंजाब ?
वोट मांगने आ रहे उम्मीदवारों से जरूर करें सवाल
उन्होंने लोगों से कहा है कि वह वोट मांगने आ रहे प्रत्येक पार्टी के उम्मीदवार से पानी के स्तर को लेकर जरूर सवाल पूछें। पिछले साल पर्यावरण को लेकर खेती विभाग की ओर से जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें 300 जिले ग्लोबल वार्मिंग की मार में आ गए। जिसमें से 9 जिलें पंजाब के शामिल है, जबकि 8 जिले हिमाचल, 11 जिले हरियाणा के शामिल है।
जालंधकर क्रिटिकल जोन में
सांसद सीचेवाल ने आगे कहा कि जालंधर को क्रिटिकल जोन में शामिल किया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि एक अन्य रिपोर्ट में लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में पानी का स्तर काफी नीचे जाने का अनुमान है। दरअसल, आज सभी संत समाज सेवा संगठनों और पर्यावरणविदों द्वारा एक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें राजसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी मौजूद थे।