केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को होशियारपुर पहुंचे। जहां गडकरी ने चार हजार करोड़ के 29 प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। वहीं इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य और देश का विकास करना है तो हमें इन्फ्रास्ट्रक्चर अच्छा बनाना होगा। साथ में उन्होंने घोषणा की कि लुधियाना से बठिंडा तक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा। यह 75 किमी लंबा होगा और इस पर 2 हजार करोड़ खर्च होंगे।
जल्द 4 लेन हाईवे का काम होगा पूरा
इसके बाद लुधियाना से बठिंडा की दूरी करीब 45 मिनट में तय हो जाएगी। यह दिसंबर 2025 तक बन जाएगा। जिसकी कनेक्टिविटी हलवारा एयरपोर्ट तक भी होगी। साथ में उन्होंने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट से रामदास तक 2024 में 4 लेन हाईवे का काम पूरा हो जाएगा। इससे श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर तक का रास्ता सुगम हो जाएगा। वहीं लुधियाना के समराला चौक तक 13 किलोमीटर मार्ग का काम जनवरी 2024 तक पूरा होगा।
गडकरी के इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे CM-मंत्री और सांसद
वहीं गडकरी के इस कार्यक्रम में पंजाब के CM भगवंत मान, जालंधर से लोकसभा सांसद सुशील रिंकू और मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा, हरजोत बैंस, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, जसबीर गिल, सुखबीर बादल, मुहम्मद सदीक, सांसद हरभजन सिंह, रवनीत बिट्टू, अशोक मित्तल और संत सीचेवाल नहीं पहुंचे।
लुधियाना के प्रोजेक्ट्स का भी लोकार्पण
गडकरी ने लुधियाना में जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग 5 को जोड़ने वाले फोरलेन लाडोवाल बाइपास का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। इसके साथ ही लाडोवाल बाइपास के निर्माण से लुधियाना-फिरोजपुर राजमार्ग से दिल्ली-जालंधर राजमार्ग (NH 44) जुड़ जाएगा। इस दौरान फगवाड़ा व होशियारपुर बाइपास सहित फगवाड़ा होशियारपुर फोरलेन निर्माण का भी शिलान्यास किया गया।