पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी से जवाब दिया है। सीएम मान ने चि कहा कि राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण और अन्य संबंधित मामलों में NHAI का एक्टिव होकर सहयोग दे रही है।
पुलिस ने अधिकारियों पर हमला करने वालों को पकड़ा
सीएम मान ने आगे लिखा आपने जो दो मामले बताए थे। उस मामले में पुलिस ने कानून के मुताबिक केस दर्ज कर लिया है और अब दोनों मामलों में गिरफ्तारियां भी हो गई हैं। ठेकेदारों की गलतियों की वजह से ऐसे हालात पैदा होते हैं।
पंजाब में जमीन कीमतें ज्यादा
भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर सीएम मान ने कहा कि आपको यह समझना चाहिए कि राज्य के किसान अपनी जमीन से बहुत जुड़े हुए हैं। जो उनकी बहुमूल्य संपत्ति और आजीविका का मुख्य स्रोत है। इसके अलावा पंजाब में जमीन की कीमतें बहुत ज़्यादा हैं।
किसानों को नहीं मिल रहा उचित मुआवजा
सीएम मान ने आगे कहा कि हमारे किसान अगरयह महसूस करते हैं कि उन्हें उचित मुआवज़ा नहीं मिल रहा है, तो वे अपनी ज़मीन देने से कतरा रहे हैं। हालांकि कई ऐसे मामले हैं जिनमें किसान समझौते में लिए गए फैसलों से संतुष्ट थे और निर्धारित दरों पर अपनी जमीन NHAI को सौंपने को तैयार थे।
केंद्रीय प्रोजेक्ट रोकने की दी थी चेतावनी
आपको बता दें कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी तो हाईवे प्रोजेक्ट रद्द कर दिया जाएगा। जिसकी लागत 14,288 करोड़ रुपये है। 293 किलोमीटर लंबी 8 अन्य गंभीर रूप से प्रभावित प्रोजेक्टस को रद्द या खत्म करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।