लुधियाना में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बस अचानक पलट गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। जिसे सुनकर आस-पास के लोगों ने बच्चों के बस से बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। बस में करीब 25 स्कूली बच्चे थे।
शॉर्टकट के चक्कर में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि लगातार बारिश होने के कारण सड़कों पर काफी जलभराव था। बस ड्राइवर ने जलभराव से बचने के लिए शॉर्टकट अपनाया और कच्चे रास्ते पर ले गया। जैसे ही ड्राइवर ने बस को कच्चे रास्ते पर उतारा तो बस कीचड़ में फंस गई और फिर पलट गई।
बच्चों की चीखें सुन मदद के लिए आए लोग
बस पलटने के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस दौरान आस-पास के लोग बच्चों की चीखें सुनकर मदद करने के लिए दौड़े। लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। इस दौरान बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्हें घर ले गए।
ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ हादसा
वहीं बच्चों के परिजनों का कहना है कि यह हादसा बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। क्योंकि कच्चे रास्ते पर ले जाने के कारण ही बस पलटी है। वो तो गनीमत हो कि हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई है।