ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में कोट सदीक मोहल्ले में एक लेंसर कार बेकाबू होकर दुकान के बाहर पलट गई। गाड़ी में 3 नौजवान सवार थे और तीनों नाबालिग थे। घटना के दौरान गनीमत यह रही कि दुकान पर कोई ग्राहक नहीं था। मौके पर थाना भार्गव कैंप के ASI पहुंचे। उन्होंने बताया कि गाड़ी का टायर फटने से यह हादसा हुआ है। कार में 17 से 18 साल के युवा मौजूद थे। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
पेपर देकर लौट रहे थे तीनों नाबालिग
वहीं इस घटना को लेकर मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि रमेश नामक व्यक्ति की लेडी गारमेंट की दुकान है, जहां अक्सर भारी मात्रा में लोग सामान लेने के आते है। इस दौरान बेकाबू होकर लेंसर दुकान में घुस गई और उसके बाद पलट गई। गाड़ी में 3 नाबालिग थे। जो पेपर देकर लौट रहे थे। घटना के बाद लोगों ने नाबालिगो को कार ना चलाने देने की अपील की है।