जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में सहज अरोड़ा कह रहा है कि वह श्री अकाल तख्त साहिब जाएगा और पूछेगा कि क्या उसे पगड़ी बांधने की इजाजत है या नहीं। क्योंकि हाल ही में कुल्हड़ कपल के रेस्टोरेंट पर कुछ निहंग आए थे और उन्होंने जमकर हंगामा किया था। उन्होंने कहा था कि सहज अरोड़ा ने अगर वीडियो बनानी है तो पगड़ी के बिना बनाए क्योंकि उसकी इस हरकत से सिख कौम का अपमान हो रहा है। वहीं बच्चों पर भी गलत असर पड़ रहा है।
सहज अरोड़ा ने वीडियो जारी कर कहा कि पिछले 2-3 दिन से सवाल उठ रहे हैं कि मैं दस्तार सजा सकता हूं या नहीं, इस चीज का जवाब लेने के लिए मैं पूरे परिवार समेत जल्द ही श्री अकाल तख्त साहिब जाकर एक अर्जी दूंगा। जहां मैं गलत हूं तो मुझे सजा दी जाए, मुझे पूरा विश्वास है कि हमें इंसाफ दिलवाया जाए। हमारी सिखों की सर्वोच्च संस्था ही सही और गलत का ठीक चुनाव कर सकती है।
सहज अरोड़ा ने आगे कहा कि मैं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार यह भी कहना चाहूंगा कि हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाए। प्रशासन से भी यही मेरी अपील है कि वह हमारे परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। बार-बार हमारे रेस्टोरेंट के बाहर इस तरह का माहौल न बने, हमें हरासमैंट न महसूस करनी पड़े।