जम्मू कश्मीर के अखनूर बॉर्डर पर तैनात जालंधर के मेजर मुबारक सिंह पड्डा ने आत्महत्या कर ली। आज सुबह उनका शव घर लाया गया और सम्मानपूर्वक तिंरगे के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आर्मी के मेजर रमित सिंह ने बताया कि मेजर मुबारक सिंह उनके साथ पोस्टेड था और दोनों ने एक साथ ट्रेनिंग की हुई है और दोनों इकट्ठे पास आउट हुए थे। जिसके बाद मेजर मुबारक सिंह पड्डा पहले उत्तराखंड में तैनात था, फिर वेस्ट बंगाल में तैनात हुआ और उसके बाद में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड था।
खुद को मारी थी गोली
मेजर रमित सिंह ने बताया कि कारण तो उनको भी नहीं पता लेकिन मुबारक सिंह ने अपने आप को गोली मार ली थी। उन्होंने बताया कि वजह अभी पता नहीं चल पाई है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मेजर मुबारक सिंह की शादी हुई थी और उनके कोई बच्चे नहीं थे।
2 साल पहले ही शादी हुई थी
मेजर मुबारक सिंह पड्डा की करीब दो साल पहले शादी हुई थी। शादीशुदा जीवन मुबारक का अच्छा चल रहा था। मगर फिलहाल उसका कोई बच्चा नहीं था। वहीं, मुबारक सिंह का एक भाई भी है, जोकि भारतीय वायु सेना में काम कार्यरत है। उन्होंने कहा कि उनको क्या परेशानी थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।