जालंधर, लोकसभा सीट जालंधर से आम आदमी पार्टी के मजबूत उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने रामा मंडी के स्लम एरिया का दौरा किया और वहां के लोगों का दर्द सुना। जालंधर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा और अन्य नेता भी उनके साथ रहे। टीनू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे वर्ग के विकास के लिए हमेशा सक्रिय रहेगी जो परिवारों की राजनीति में उपेक्षित रहा है।
पवन टीनू ने आज अपने दौरे के दौरान व्यापारिक समुदाय के साथ बैठकों सहित विभिन्न बैठकों में कहा कि जालंधर को स्मार्ट सिटी बनाने में बड़ी बेईमानी हुई है, अगर पैसे की बर्बादी न होती तो शहर की शक्ल बदली होती।
उन्होंने रामामंडी में एक विशाल जनसभा के दौरान अकाली दल के वरिष्ठ नेता और गांव चोमो (आदमपुर) के मौजूदा सरपंच जसपाल सिंह समेत संजय कुमार, रोहित कल्याण, इलियास डेविड और उनके समर्थकों को आम आदमी में शामिल करवाया।
15 नई आईटीआई और 50 मिनी खेल केंद्र बनवाएंगे
पवन टीनू ने कहा कि वह सांसद बनने के बाद जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 15 नई आईटीआई बनवाएंगे ताकि युवाओं को शिक्षा प्राप्त करने के बाद बेरोजगार न रहना पड़े। 50 मिनी खेल केंद्र बनाए जाएंगे ताकि बच्चों को उचित खेल मैदान मिल सकें। व्यापारिक समुदाय के लिए निर्धारित कार्यक्रम चलाएंगे और वे स्वयं हर समय समाज के लिए उपलब्ध रहेंगे।
दिल्ली में आवाज उठाने को आप को जिताएं
पवन टीनू ने कहा कि ऐसे कई विकास कार्यों के लिए ठोस योजना और तर्कों के साथ संसद में मजबूत आवाज उठाने की जरूरत है। लेकिन आज तक कोई भी सांसद ऐसा नहीं कर सका। पवन टीनू ने कहा कि आप अपना पूरा समर्थन आम आदमी पार्टी को दें ताकि जालंधर लोकसभा क्षेत्र के सभी मुद्दे संसद में जाकर हल हो सकें। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर पवन टीनू के समर्थन का ऐलान किया।
विक्की तुलसी व रामा मंडी के नेताओं ने किया स्वागत
वार्ड अध्यक्ष विक्की तुलसी और अन्य नेताओं के नेतृत्व में रामा मंडी में हुई बैठक के दौरान शमशेर सिंह खेड़ा, नरिंदर सिंह लंबरदार, संदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, आर्य मित्र गुप्ता, जसबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, सतनाम सिंह लंबरदार, मंजीत सिंह, बूटा लाधेवाली, सत्ता नंगल शामा व अन्य नेताओं व समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन का मिला समर्थन
फगवाड़ा गेट पर फगवाड़ा गेट इलेक्ट्रिकल डीलर्स एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान अमित सहगल अध्यक्ष, मनोज कपिला अध्यक्ष, संजीव पुरी, रॉबिन गुप्ता, गगन छाबड़ा, अरुण देव मेहता, कुकू मिड्ढा, सिकंदर मलिक, सुरेश गुप्ता, बलदेव मेहता और उनके अन्य व्यापारियों ने उनके मुद्दों पर चर्चा की और व्यापारिक समुदाय ने आप को अपना दृढ़ समर्थन देने की घोषणा की।
ऑल जालंधर कार डीलर्स एसोसिएशन भी उतरी समर्थन में
इसके बाद 'ऑल जालंधर कार डीलर्स एसोसिएशन' के नेताओं के साथ एक और बैठक हुई जिसमें मुकेश सेठी, हरसिमरन सिंह बंटी पूर्व डिप्टी मेयर, रॉबिन सांपला, जसबीर बिटू, प्रदीप, अमित सभ्रवाल, मुनीश, निखिल, मनदीप, गुरदीप, अभि मरवाहा शामिल हुए। पंकज चड्ढा, केवल प्रधान और अन्य नेताओं ने पवन टीनू के विचार साझा करते हुए आम आदमी पार्टी के समर्थन की घोषणा की।
विभिन्न उद्योगपतियों का मिला साथ
इसी तरह, विश्कर्मा मंदिर प्रबंधन समिति फोकल प्वाइंट जालंधर ने आप उम्मीदवार पवन टीनू के साथ जालंधर फोकल प्वाइंट एसोसिएशन, उद्योग नगर गदईपुर, मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन, जालंधर ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन और अन्य संगठनों के साथ बैठक की इस अवसर पर नरिंदर सिंह सग्गू, तजिंदर सिंह भसीन, नितिन कपूर, केवल चौधरी, जसमीत राणा, राज कुमार, अजीत सिंह विरदी, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता, नितिन शर्मा, गुरुमीत सिंह और अन्य नेताओं ने पवन टीनू के विचारों की सराहना की।