जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू आज नामांकन पत्र भरेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और लोकल बॉडी मंत्री बलकार सिंह सहित कई एमएलए के यहां पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले टीनू अपने समर्थकों के साथ रोड शो करेंगे। पुलिस ने इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं। रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों को शामिल होने को कहा गया है।
14 मई है नामांकन भरने की आखिरी तारीख
7 मई से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 मई है। 15 मई बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
पंजाब में 1 जून को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि पंजाब में आखिरी चरण यानि के 1 जून को वोटिंग होगी। 17 मई को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के दो हफ्ते बाद 1 जून को वोटिंग होगी। इसके तीन दिन बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे। चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने ऑब्जर्वर भी तैनात कर दिए हैं।