जालंधर से आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार पवन टीनू ने अपने चुनाव अभियान को और तेज करते हुए आज नूरमहल में अपने चुनाव ऑफिस का उद्घाटन किया। इससे पहले पवन टीनू ने पार्टी विधायक बीबी इंद्रजीत कौर मान, पंजाब एग्रो के चेयरमैन मंगल सिंह और अन्य साथियों के साथ नकोदर में एक विशाल रोड शो किया।
मान सरकार ने 2 साल में 43 हजार नौकरियां दीं
पवन टीनू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार आने के बाद पहली बार आम परिवारों को यह विश्वास हुआ है कि उनके युवा बेटे-बेटियां भी योग्यता के आधार पर नौकरी पा सकते हैं। पहले की सरकारों ने केवल अपने परिवार के युवाओं को ही नौकरियां दीं और बाकी युवाओं के बीच ही रखीं। मान सरकार ने 2 साल में 43 हजार से ज्यादा नौकरियां दी हैं और कई कच्चे कर्मचारियों को नियुक्ति की है।
हमें केजरीवाल और भगवंत मान की जरूरत है
पवन टीनू ने कहा कि कुछ राजनीतिक परिवारों की राजनीति से तंग आकर आम लोग जो बारी-बारी से शासन करने के आदी हैं। उन्होंने आगे आकर अपने मुद्दों को हल करने के लिए आम आदमी पार्टी का गठन किया है, जिसके लिए हम सभी को अरविंद केजरीवाल के आगे आने की जरूरत है। भगवंत सिंह मान को उनका साथ देकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
पंजाब सरकार ने टोल प्लाजा बंद कर करोड़ों रुपए बचाए
पवन टीनू ने कहा कि मान सरकार ने केवल 2 वर्षों में टोल प्लाजा बंद करके पंजाबियों के दैनिक जीवन के करोड़ों रुपये बचाए हैं, मोहला क्लीनिक, अच्छे स्कूलों का निर्माण, नहरों के अंतिम छोर तक पानी की पहुंच सुनिश्चित करना आदि कई ऐसे फैसले हैं जिनके कारण विपक्षी दलों को अपनी राजनीति खत्म होती दिख रही है और वे बिना किसी आधार के आम आदमी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं कर रहा हूं|
इस दौरान यह लोग मौजूद रहे
इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा लखवीर सिंह शीर उपल ब्लॉक अध्यक्ष, अजीत कुमार सिधम ब्लॉक अध्यक्ष, मंजीत कुमार कंडोला ब्लॉक अध्यक्ष, संदीप तकयार शालू समन्वयक, शमीर नायर ब्लॉक अध्यक्ष, अमर सिंह टाली निर्वाचन क्षेत्र युवा समन्वयक, मोहित कुमार, किंदा नागरा, डॉ। वेद प्रकाश सिधम ब्लॉक अध्यक्ष, सोनू गिल नूरमहल, दीपू जौहर, नरिंदर कौर और अन्य नेता अपने साथियों सहित मौजूद थे।