जालंधर से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने विभिन्न गांवों में प्रचार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके लिए आम आदमी का मालिकाना हक है, आम जनता की स्वामित्व वाली आम आदमी पार्टी चुनाव में आपके लिए केवल ऐसे उम्मीदवारों को चुनती है जो आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।
पवन टीनू ने कहा कि आप 1 जून की शाम तक 'आप' के लिए डटे रहें, उसके बाद मैं जालंधर लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को परेशानी नहीं होने दूंगा। गांव तल्हण, कोटली थान सिंह, नंगल फतेह खान, कपूर, जैतेवाली, बुढयाना, भोगपुर और अन्य इलाकों का दौरा किया।
उन्होंने आगे कहा कि 4 जून के बाद पंजाब की भगवंत सिंह सरकार फिर से विकास कार्य लेकर आएगी मात्र 2 सालों में मान सरकार ने जीरो बिल नीति से लगभग 3 हजार रुपये प्रति माह की बचत की है और अब बुजुर्गों की पेंशन को एक हजार रुपये और बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह किया जा रहा है।
पवन टीनू ने कहा कि युवाओं को खेल व अन्य विकास गतिविधियों में शामिल होने के लिए मासिक सहायता देने की योजना तैयार की गई है। महज दो साल में सरकारी खजाने की खामियां बंद कर पूरी ईमानदारी से विकास कार्य करने से पारिवारिक पार्टियों को अपना भविष्य खत्म होता दिख रहा है, इसलिए ये लोग पंजाब की जनता को गुमराह करने की कोशिशों में लगे हुए हैं ।