जालंधर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू 13 मई सोमवार को नामांकन पत्र भरेंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के वित्तमंत्री हरपाल चीमा भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक, काउंसलर, ब्लॉक प्रधान और सैंकड़ों वर्कर भी मौजूद रहेंगे।
कल इन उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
आपको बता दें कि बीते दिन जालंधर में 4 बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। जिसमें बसपा के बलविंदर कुमार, कांग्रेस के चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल के मोहिंदर केपी और भाजपा के सुशील कुमार रिंकू ने अपना नामांकन भरा है।
14 मई है नामांकन भरने की आखिरी तारीख
7 मई से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 मई है। 15 मई बुधवार को नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की जाएगी। रीजैक्शन के बाद बचे हुए उम्मीदवार 17 मई शुक्रवार तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।
पंजाब में 1 जून को होगी वोटिंग
आपको बता दें कि पंजाब में आखिरी चरण यानि के 1 जून को वोटिंग होगी। 17 मई को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के दो हफ्ते बाद 1 जून को वोटिंग होगी। इसके तीन दिन बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और नतीजे सामने आएंगे। चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने ऑब्जर्वर भी तैनात कर दिए हैं।
हॉट सीट बन चुकी है जालंधर सीट
आपको बता दें कि इस बार जालंधर लोकसभा की हॉट सीट बन चुकी है। क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी को इस सीट से मैदान में उतारा है। वहीं साल पहले उपचुनाव जीत चुके सुशील रिंकू भाजपा की तरफ से लड़ रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी ने पवन कुमार टीनू को टिकट दी है और अकाली दल ने मोहिंदर सिंह केपी को अपना उम्मीदवार बनाया है।