जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने कहा कि 02024 का लोकसभा चुनाव दो पार्टियों के बीच सीधा मुकाबला है। एक पार्टी संविधान की संरक्षक है जो समानता और अन्य मानवाधिकारों की गारंटी देती है। तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी का मुख्य गठबंधन एनडीए है जो अपने विवेक से नया संविधान लागू करना चाहती है। यह चुनाव रक्षक और भक्षक के बीच हो रहा है।
RSS देश के संवैधानिक को कमजोर कर रहा
पवन टीनू में कहा कि आरएसएस काम करने का तरीका बहुत अजीब है इसके नेता ऊपर से तो संविधान के पक्ष में बोलते हैं लेकिन अंदर से संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करते हैं। मौजूदा दौर में जिस तरह से बड़े पैमाने पर निजीकरण हुआ है, उससे बेरोजगारी बढ़ रही है और पंजाब भी इससे अछूता नहीं है।
बीजेपी AAP से डरी हुई है
पवन टीनू ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आम आदमी पार्टी के संघर्ष से बीजेपी डरी हुई है क्योंकि 'आप' को जनता का भरपूर समर्थन मिला है। यही कारण है कि आप ने दो राज्यों में नहीं बल्कि थोड़े अंतराल में बहुत से राज्यों मे जीत हासिल की है। 12 साल में दो सूबों में ही सरकार नहीं बनाई अपनी नही बनाई बल्कि देश के अन्य हिस्सों से भी सांसद, विधायक और मेयर जीतकर आए जो सामान्य घरों के युवा हैं और आम आदमी पार्टी सामान्य लोगों को राजनीति में भागीदारी दिला रही है।
टीनू के समर्थन में इन लोगों ने लगाए नारे
जालंधर छावनी के गांव समराय में राजविंदर कौर हलका प्रभारी, मंगल सिंह चेयरमैन पंजाब एग्रो, गुरचरण सिंह चन्नी और दिनेश लखनपाल प्रदेश संयुक्त सचिव, जसविंदर सिंह, राम पाल, प्यारे लाल, बलजिंदर सिंह, राम सरूप, कुलदीप सिंह लवली, मनोज कोचर, सादर्शन लाल बिल्ला, सतनाम सिंह सूबेदार, तीर्थ सिंह, जसविंदर सिंह पिंडा , सुरिंदर सिंह छिंदा, सुरिंदर सिंह ढट्ट और उनके सहयोगी, गांव भोड़े सपरावां में सरपंच सतनाम सिंह, पंच लाडी, पंच प्रमजीत कौर, पंच रीता आदि, खुसरोपुर में बचितर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, बलकार सिंह मंगा युवा अध्यक्ष, राजेश भट्टी, सुभाष भगत चेयरमैन मंडी बोर्ड, जसवंत सिंह राय, अजय शर्मा, बिट्टू अमेरिका, जस्सी बेदी, मैडम कमलजीत, बलवीर कौर, बलविंदर सिंह कलेर, अजैब सिंह कलेर, सुरिंदरपाल सूद, सतपाल सूद, सुमन और अन्य ने पवन टीनू के पक्ष में नारे लगाए और अपने समर्थन की घोषणा की।