जालंधर के मॉडल टाउन में मां के Pub G न खेलने देने पर 17 साल के लड़के ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली। मृतक की पहचान करणवीर सिंह के रूप में हुई है जो 12वीं क्लास में पढ़ता था। बेटे के उठाए इस खौफनाक कदम से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
मां ने गेम खेलने से किया था मना
पीड़ित रामचंद्र ने कहा कि वह एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर लाइन मैन ऑफिसर है। उनका बेटा मोबाइल पर गेम खेल रहा था तो पत्नी ने उसे डांट लगाई और उसे मोबाइल रखने को कहा। इस बात से बेटा इतना निराश हो गया कि उसने खुद को कमरे में जाकर फंदा लगा लिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कई दिनों से बीमार था मृतक
घटना की जानकारी देते हुए थाना इंचार्ज साहिल चौधरी ने बताया कि मृतक पिछले काफी समय से बीमार चल रहा था। स्कूलों की भी छुट्टियां थी तो वह ज्यादातर समय अपना मोबाइल पर गेम खेलते हुए बिताता था। इसी को लेकर मां ने बीती रात बच्चे को डांटा था और उसने कमरे में जाकर खुद को फंदा लगा लिया। शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया है।