जालंधर के शहंशाह पैलेस में शादी समारोह के दौरान खाने को लेकर विवाद हो गया। जहां, लड़की पक्ष ने वेटरों और पैलेस के मालिक पर बाहर से युवकों को बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए है। बताया जा रहा है कि वेटर पैलेस के करीबियों को खाना दे रहे थे। लेकिन उनके मेहमानों को कुछ पूछा नहीं जा रहा था।
वेटर के साथ खाना न देने पर हाथापाई
जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जमकर हाथापाई हुई। घटना में लड़की पक्ष से महिला सहित एक व्यक्ति के घायल होने की जानकारी मिली है। वहीं, पीड़ित की पत्नी व लड़की की रिश्तेदार भार्गव कैंप की रहने वाली मंजू ने बताया कि शहशांह पैलेस में शादी में वेटर के साथ किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया।
बाहर से युवकों को बुलाकर पिटवाया
महिला ने कहा कि पैलेस के मालिक ने बाहर से युवकों को बुलाकर मेरे पति पर हमला करवाया। उनके सिर पर रॉड मारकर उन्हें गंभीर घायल कर दिया। उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पति के 7 टांके आए है। मंजू ने कहा कि मां पर भी तलवार से हमला किया गया।
ASI पर कार्रवाई न करने के आरोप
मंजू ने कहा कि घटना की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी गई है। महिला ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। मंजू ने कहा एएसआई रघुवीर ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। जबकि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका कोई कसूर नहीं है।
दोनों पक्षों को बुलाया थाने में
महिला ने कहा कि उसने पुलिस से कहा गया है कि जो भी बनती कार्रवाई है वह करें। बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए व्यक्ति को छोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को शाम तक का थाने में आने का समय दिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पैलेस में शादी के दौरान खाने को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों के बयानों को सुनकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।