जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा नशीली गोलियों के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में कई इलाकों में छापेमारी की और नशीली गोलियां, कैप्सूल और अन्य ड्रग्स जब्त किए है। इसकी जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी।
DGP ने लिखा अंतरराष्ट्रीय नारकोटिक नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने एनडीपीएस के तहत एफआईआर दर्ज की है और अवैध हथियार और ड्रग कार्टेल को निष्क्रिय करने के लिए आगे की जांच की जा रही है
सभी आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। मिली जानकारी मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने तीन दिन तक आगरा में छापेमारी की थी। पुलिस वहीं से सुमित को गरिफ्तार किया। यह मामला चार लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसके बाद मामले में अन्य लोगों को नामजद किया गया।
स्पेशल सेल ने की कार्रवाई
आगरा से सुमित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक-एक कर करीब 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर की ओर इस मामले में जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। बता दें कि यह कार्रवाई कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल सेल ने की है।