ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में मेयर विनीत धीर ने एक बड़ा ऐलान किया है। मेयर विनीत धीर ने शहर में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का निर्देश दिया है । इस दौरान नगर निगम की तरफ़ से पत्र भी जारी किया गया है। पत्र के अनुसार ट्रैफिक की समस्या को ध्यान में रखते हुए मेयर विनीत धीर ने 5 जगहों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का ऐलान किया है।
बता दें कि ये पार्किंग नगर निगम के जोन दफ्तरों की जगह पर बनेंगी। जिसमें पार्किंग के सबसे उपर वाले फ्लौर पर निगम का जोन दफ्तर होगा।
यहां बनेंगी यह पार्किंग
- मॉडल टाउन
- वीर बबरीक चौक
- शहीद भगत सिंह चौक
- मदन फ्लौर मिल चौक
- लाल रत्तन जोन

बता दें कि इस मल्टी स्टोरी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े कर सकेंगे, जिससे लोगों को ट्रैफिक की समस्या निजात मिल सकेंगी।