फिलीपींस में जालंधर के नौजवान की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रणजीत सिंह उर्फ राणा के रूप में हुई है। मृतक के चाचा ने बताया कि फिलीपींस के शहर सैनब्लो में दुकान में काम कर रहा था। इस दौरान दो लोग पीछे से आए और उन्होंने गोलियां मार दीं।
पीठ में लगी गोली
गोली रणजीत की पीठ में लगी और सीने से पार कर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि हत्यारों ने मौके से कोई लूटपाट नहीं की गई। जिस से लग रहा है कि उनका इरादा रणजीत राणा को मारने का ही था।
फरवरी में होनी थी शादी
मृतक रणजीत राणा काफी समय से मनीला में रह रहा था। दीवाली से पहले कुछ दिनों के लिए वह लोहियां आया था और त्योहार मनाकर दोबारा मनीला चला गया। 3 महीने बाद फरवरी 2024 में उसकी शादी होने वाली थी। जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी थी।