जालंधर, विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के उपचुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया शुक्रवार 14 जून से शुरू होने जा रही है। जिसके लिए जिला चुनाव आयोग ने प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी कल से 21 जून तक अपने नामांकन पत्र पुडा दफ्तर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे। सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे। जिसके लिए जालंधर विकास अथॉरिटी (JDA) एस्टेट अफसर को रिटर्निंग अफसर बनाया गया है।
नामांकन पत्र फार्म 2बी में भरे जाएंगे और खाली फार्म रिटर्निंग अफसर-कम-अस्टेट अफसर जालंधर विकास अथॉरिटी के पास उपलब्ध रहेंगे। प्रत्याशियों की तरफ से निर्धारित फारमेट में टाइप करवा कर दिए गए नामांकन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। प्रत्याशियों को अपने हलके में वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। उन्हें अपने वोटर लिस्ट की कॉपी लगाना जरूरी होगा।
स्क्रूटनी 24 को, नाम वापसी 26 को
प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन का जांच 24 जून को होगी और नामांकन पत्र वापिस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी। वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव परिणाम और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
शनिवार जमा होंगे नामांकन, रविवार-सोमवार छुट्टी
प्रवक्ता ने बताया कि 15 जून को तीसरा शनिवार होने के कारण नेगोशिएबल इंस्ट्रूमैंट एक्ट 1881 के तहत छुट्टी नहीं है। इस दिन नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे, लेकिन रविवार और सोमवार को छुट्टी होने के कारण नामांकन नहीं लिए जाएंगे। सोमवार को ईद की छुट्टी के कारण बंद रहेगा।
15 जुलाई तक लागू रहेगी आचार संहिता
चुनाव अधिकारी के मुताबिक उपचुनाव की घोषणा 10 जून को हुई थी। जिसके बाद से चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद यानि 15 जुलाई तक लागू रहेगी।
पार्टियों ने तय नहीं किए प्रत्याशी
उपचुनाव के लिए बहुत कम समय मिलने के कारण अभी किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की है। अगले कुछ दिन में इनके नाम की घोषणा होने की पूरी उम्मीद है। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, भाजपा और अकाली दल के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियां भी अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेंगी। जिसके लिए जद्दोजहद चल रही है।
इन प्रत्याशियों के नाम पर चल रही चर्चा
आम आदमी पार्टी की तरफ से जालंधर वेस्ट से हलका इंचार्ज बनाए गए मोहिंदर भगत के नाम के अलावा लोकसभा चुनाव लड़ चुके पवन कुमार टीनू और भाजपा छोड़कर आए रोबिन सांपला का नाम भी शामिल है।
भाजपा की तरफ से शीतल अंगुराल के नाम पर अभी मोहर नहीं लगी है। कहा जा रहा है कि उनके अलावा भाजपा लोकसभा चुनाव लड़े सुशील कुमार रिंकू की पत्नी पूर्व पार्षद सुनीता रिंकू को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
इसी तरह कांग्रेस में वेस्ट हलके से किसी सीनियर कांग्रेसी नेता तो उतारा जाएगा। जिसमें पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर का नाम सबसे आगे है। अकाली दल के पास कोई बड़ा चेहरा नहीं है। वह लोकसभा चुनाव लड़ चुके मोहिंदर सिंह केपी को भी उतार सकते हैं।