जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल को आम आदमी पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी करने की चर्चा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 दिन के अंदर विधायक शीतल अंगुराल को जवाब देने के लिए कहा गया है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी ही पार्टी के नेता पर आरोप लगाने कारण ऐसा किया गया है। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा है कि - उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।
मुकेश सेठी के हक में फेसबुक लाइव होकर कही थी यह बात
आपको बता दें कि बीते दिनों शीतल अंगुराल ने फेसबुक पर लाइव आए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेता पर आरोप लगाए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी के वर्करों पर जुल्म और और धक्का कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं भी आप पार्टी का वर्कर हूं। पिछले 5 महीने से जो भी मेरे साथ जुड़ा है और जिसने आप पार्टी के लिए काम किया है। उसको गुंडे और बदमाश का टैग दिया गया। जो भी मेरी स्पोर्ट में खड़ा हुआ। उसे डराया गया और धमकाया गया ताकि गुलामी करें।
हुई थी मुकेश सेठी की गिरफ्तारी
बता दें कि थाना डिवीजन नंबर-6 की पुलिस ने अपहरण कर हत्या करने की कोशिश के केस में मुकेश सेठी को आरोपी पाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। थाना-6 के एसएचओ अजायब सिंह ने बताया था कि आरोपी ने युवक का अपहरण कर उसकी हत्या करने की कोशिश की थी।