जालंधर, विधानसभा हलका जालंधर वेस्ट के उपचुनाव में नामांकन भरने की प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है, लेकिन पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है। जिला चुनाव अधिकारी के मुताबिक सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी 14 से से 21 जून तक अपने नामांकन पत्र पुडा दफ्तर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल कर सकेंगे। रिटर्निंग अफसर जालंधर विकास अथॉरिटी (JDA) अस्टेट अफसर अलका कालिया ने बताया कि शनिवार को भी नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।
रिटर्निंग अफसर-कम-अस्टेट अफसर जालंधर विकास अथॉरिटी ने बताया कि नामांकन पत्र फार्म 2बी में भरे जाएंगे, जोकि उनके पास से मिल जाएंगे। प्रत्याशियों की तरफ से निर्धारित फारमेट में टाइप करवा कर दिए गए नामांकन पत्र भी स्वीकार किए जाएंगे। प्रत्याशियों को अपने हलके में वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है।
नामांकन वापसी 26 को होगी
प्रवक्ता ने बताया कि नामांकन का जांच 24 जून को होगी और नामांकन पत्र वापिस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी। वोट डालने का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव परिणाम और वोटों की गिनती 13 जुलाई को होगी।
15 जुलाई तक लागू रहेगी आचार संहिता
चुनाव अधिकारी के मुताबिक उपचुनाव की घोषणा 10 जून को हुई थी। जिसके बाद से चुनाव आचार संहिता लागू हो चुकी है। चुनाव आचार संहिता चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद यानि 15 जुलाई तक लागू रहेगी।
कांग्रेस का सर्वे जारी, भगत बिरादरी से मीटिंग
कांग्रेस ने प्रत्याशी की तालाश से पहले विधानसभा जालंधर वेस्ट में प्रत्याशियों की सर्वे शुरू करवा दिया है। इस सर्वे की रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है। इसी रिपोर्ट के आधार पर ही प्रत्याशियों का पैनल तैयार किया जाएगा। वेस्ट हलके के प्रभारी और जिला प्रधान पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने बताया कि शनिवार को उम्मीदवारों के नामों का पैनल बनाकर भेज दिया जाएगा। एक दो दिन में उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की मीटिंग भगत बिरादरी के साथ हुई है। कांग्रेस को भगत बिरादरी के पदाधिकारियों ने टिकट नहीं दिए जाने पर विरोध जताया था। जिसके बाद पार्टी ने उनके विचार जाने हैं। कुछ सीनियर नेताओं और पूर्व पार्षदों के नाम पर चर्चा भी की है।
भाजपा और आप आदमी पार्टी भी प्रत्याशी घोषित करने में लेट
भाजपा की तरफ से भले ही पूर्व पार्षद शीतल अंगुराल का नाम ही सबसे पहले आता है, लेकिन पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू का नाम सामने आने के बाद संशय बना हुआ है। अभी तक पार्टी ने उनके नाम की घोषणा नहीं की है। पार्टी की तरफ से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा में देरी की जा रही है। जबकि कहा जा रहा है कि शीतल अंगुराल ने इसी शर्त पर आम आदमी पार्टी और विधायकी छोड़ी थी कि उनको उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया जाएगा।
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी अभी नाम घोषित नहीं किया है। मोहिंदर भगत जिन्हें हाल ही में वेस्ट हलके का प्रभारी बनाया गया था। उनको प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चर्चा है। इनके अलावा स्टीफन कलेर का नाम भी आगे आ रहा है। पार्टी जल्द अपने प्रत्याशी घोषित करेगी।