पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने से मौसम बदल गया है।वहींमौसम विभाग ने आज गुरुवार को पश्चिमी मालवा को छोड़ अन्य पूरे पंजाब में बारिश होने की संभावनाएं जताई है। इसके साथ ही 11 जिले ऐसे है, जहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि सुबह से इन जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
आने वाले कुछ घंटों तक होती रहेगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों तक जालंधर , पठानकोट, पटियाला, मोहाली, लुधियाना, गुरदासपुर, अमृतसर, संगरूर, फगवाड़ा, कपूरथला और रोपड़ में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। साथ में मौसम विभाग इन जिलों सचेत रहने की हिदायत दी है। बारिश के साथ -साथ यहां 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
दिसंबर से बढ़ेगी ठंड
पंजाब में बारिश होने से वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर (Air Quality Index) में सुधार देखा गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड अपना विक्राल रूप धारण करने वाली है।
8 डिग्री से नीचे पहुंचेगा तापमान
बारिश के बाद अब दिन के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे रातें ठंडी होने लगेंगी। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अधिकतर शहरों के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जाएगी, जो अभी सामान्यता 10 डिग्री के करीब दर्ज किया जा रहा है।