ख़बरिस्तान नेटवर्क बठिंडा में ड्रग्स के साथ पकड़ी गई महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें कि अमनदीप 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई थी। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपए का जमानती बॉन्ड भरने के बाद रिहा कर दिया है।
बता दें कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने मानसा पुलिस लाइन में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद पहले 2 और फिर 3 दिन का रिमांड लिया था। हालांकि जांच के दौरान पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला।
इंस्टाग्राम पर फेमस कांस्टेबल
अमनदीप करीब एक महीने से जेल में बंद थीं। जिसके बाद गुरुवार सुबह बठिंडा कोर्ट में वकीलों की बहस के बाद कोर्ट ने अमनदीप कौर को जमानत दे दी। महिला कांस्टेबल इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं, आए दिन उनकी रील्स इंस्टाग्राम पर देखने को मिलती हैं। उन्होंने पुलिस की वर्दी में और थार के साथ कई रील्स इंस्टाग्राम पर अपलोड किए है।