ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमेरिका के वर्जिनिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां भारतीय बाप बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी गई। जहां 56 साल के प्रदीप पटेल की मौके पर ही मौत हो गई और वहीं 24 साल की बेटी ऊर्मि ने दो दिन बाद अस्पताल दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है।
दुकान में घुस कर व्यक्ति ने की गोलीबारी
यह घटना गुरुवार को अकॉमैक काउंटी के एक स्टोर में हुई। जानकारी के मुताबिक स्टोर खुलने के तुरंत बाद पिता बेटी पर हमला हुआ। एक व्यक्ति स्टोर के अंदर घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें प्रदीप और ऊर्मि दोनों को गोलियां लगीं। आरोपी की पहचान जॉर्ज फ्रेजियर डेवोन व्हार्टन के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीन साल पहले हुई थी उर्मि की शादी
बता दें कि प्रदीप पटेल विजिटर वीजा पर अमेरिका गए थे। उनके भाई अशोक पटेल ने बताया, परिवार में प्रदीप की पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। उनका बेटा कनाडा में काम करता है। वहीं ऊर्मि की शादी तीन साल पहले हुई थी।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी ने हमला क्यों किया था, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कई धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।