जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे 7 पाकिस्तानियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इन घुसपैठियों में 3 पाकिस्तान के आर्मी के भी थे। बताया जा रहा है कि यह घुसपैठिए सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला करने चाहते थे। पर इससे पहले भारतीय सेना ने इनको मार गिराया।
अल-बदर संगठन के आतंकी भी मारे गए
रिपोर्ट के मुताबिक मारे गए घुसपैठिए में दहशत संगठन अल-बदर के आतंकी भी शामिल हैं। लाहौर में 5 फरवरी 2025 को एक रैली में आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद ने भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। उसने कश्मीर को आजाद कराने समेत कई बातें कही थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार (5 फरवरी) को सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया था ताकि जीरो घुसपैठ के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
गृह मंत्री ने घुसपैठ को लेकर सख्ती के दिए थे निर्देश
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों से घुसपैठ और आतंकवादी कृत्यों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए कहा था कि आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा। उन्होंने कहा था कि मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क घुसपैठियों और आतंकवादियों को उनकी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद कर रहा है।