खबरिस्तान नेटवर्क: जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब देश की सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। सरकार ने सिंधू जल समझौता सस्पेंड कर दिया, पाकिस्तानी वीजा को रद्द करने और हाई कमीशन में कर्मचारियों को भी कम कर दिया है। इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया भारत के बारे में अफवाह फैला रही थी जिसके चलते सरकार ने पाकिस्तानी मीडिया के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बैन कर दिए हैं। अब कोई भी पाकिस्तानी मीडिया चैनल भारत में शो नहीं होंगे। इस फैसले के साथ ही भारतीय यूट्यूब यूजर्स के लिए जैसे शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी गई है।

अब पाकिस्तानी यूट्यूब के चैनल पर शो होगा ऐसा कंटेट
भारत सरकार की ओर से एक्शन लिए जाने के बाद से ही यूट्यूब पर पाकिस्तानी चैनलों को सर्च करने पर कुछ ऐसा टेक्स्ट के साथ पेज दिख रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकार के आदेश के कारण यह कंटेट मौजूदा समय इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकारी निष्कासन अनुरोधों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृप्या गूगल पारदर्शिता रिपोर्ट (Transparencyreport.google.com) पर जाएं।
16 चैनलों पर लगाया बैन
इसके साथ ही कुछ न्यूज चैनल्स के यूट्यूब पेज को भी बैन कर दिया गया है। इसमें डॉन न्यूज, जीओ न्यूज, समा टीवी, बोल न्यूज जैसे कई चैनलों के नाम शामिल हैं। गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद भारत सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रुप से संवेदशनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक कथन और गलत सूचना प्रसारित करने के खिलाफ एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी बैन लगा दिया है।
पहले X (ट्विटर) अकाउंट भी किया था बैन
इससे पहले भारतीय सरकार ने पाकिस्तानी सरकार का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट भी बैन कर दिया था।