भारत ने द. अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने 13 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। फाइनल मैच में 76 रन बनाने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। वहीं पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया है।
विराट और रोहित ने लिया संन्यास
टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने अहम मौके पर यह फैसला किया है। कोहली ने कहा कि हम उस कप को उठाना चाहते थे। अब अगली पीढ़ी के लिए टी20 खेल को आगे ले जाने का समय है।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह मेरा भी आखिरी गेम था। ईमानदारी से कहूं तो जब से मैंने इस प्रारूप को खेलना शुरू किया है तब से मैंने इसका आनंद लिया है। इस प्रारूप को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।
पीएम मोदी और गृहमंत्री ने दी बधाई
भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। भारत के टी20 चैंपियन बनने पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी टीम समेत पूरे देश को बधाई दी है। पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने हार्दिक पंड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा।
टीम पर हुई पैसों की बारिश
टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले। बता दें कि यह अमाउंट टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक की सबसे हाई प्राइज मनी है। वहीं फाइन उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक समान लगभग 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) दिए गए।