केपटाउन में इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा मैच खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट्स से जीत लिया है। यह अब तक टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच है। महज डेढ़ दिन के अंदर ही इस मैच का रिजल्ट आ गया।
पूरे मैच में फेंकी गई 642
इस पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों की तरफ से कुल मिलाकर सिर्फ 642 ही गेंदें फेंकी गई। वहीं चारों पारियों में मिलाकर दोनों टीम के गेंदबाजों ने सिर्फ 107 ओवर ही फेंके। इससे पहले टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मैच साल 1934 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उस मैच में 656 गेंदे और 109.2 ओवर फेंके गए थे।
केपटाऊन में भारत की पहली जीत
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन में अपनी पहली जीत दर्ज की है। इंडिया ने केपटाऊन में साल 1993 से अब तक 7 टेस्ट मैच खेलें हैं, जिसमें यह पहली जीत है। इससे पहले इंडिया ने 6 मैच खेले थे। जिसमें 3 मैच ड्रॉ रहे थे और 3 मैच हारे थे।
साउथ अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ करवाने वाले दूसरे कप्तान
रोहित शर्मा ने भी इस जीत के साथ अपने नाम उपलब्धि हासिल की है। वह धोनी के बाद मात्र दूसरे भारतीय कप्तान है जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाई हो।
एक दिन में गिरे 23 विकेट्स
इंडिया और साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच के पहले दिन ही 23 विकेट्स गिर गए। पहले बल्लेबाजी करने आई साउथ अफ्रीका की टीम 55 रन पर ढेर हो गई। जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन ही साउथ अफ्रीका को तीसरी पारी के लिए आना पड़ा और फिर उसके 3 विकेट गिर गए।
सिराज-बुमराह ने लिए 6-6 विकेट्स
इस मैच में पूरी तरह से गेंदबाजों का बोल-बाला रहा है। पहले दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट्स लिए। उसके बाद फिर जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में अपने नाम 6 विकेट्स हासिल किए।
6 बल्लेबाज बिना रन जोड़े आउट
147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इसी टेस्ट मैच के दौरान पहली बार हुआ कि बिना कोई रन जोड़े आखिरी के 6 बल्लेबाज आउट हो गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के 6 बल्लेबाज 153 रन पर आउट हो गए।