वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने ईडेन गार्डे्ंस के मैदान में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर वनडे का 49वां शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जन्मदिन पर वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी
विराट कोहली जन्मदिन पर वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले महज तीसरे ही खिलाड़ी हैं। उनसे पहले साल 2011 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रोस टेलर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। उसके बाद इसी साल ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने जन्मदिन पर शतकीय पारी खेली थी। वहीं आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने शतक जड़ा है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली शतकीय पारी के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वह सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। विराट और सचिन दोनों ने ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5-5 शतक लगाए हैं।
घरेलू धरती पर शतक लगाने के मामले पोंटिंग को पछाड़ा
विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग को भी पछाड़ दिया है। घरेलू जमीन पर विराट कोहली के 37 शतक हो चुके हैं जबकि रिकी पोंटिंग के 36 शतक हैं। वहीं घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। सचिन ने घरेलू जमीन पर 42 शतक हैं।