खबरिस्तान नेटवर्क। UP के गोरखपुर में देर रात एक भीषण हादसा हुआ। जहां बारात से लौट रही कार ने परिवार के 7 लोगों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल है। उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लरिहा के रघुनाथपुर टोला भगवानपुर की है।
चारपाई लगा कर सो रहा था परिवार
जानकारी के मुताबिक, रघुनाथपुर टोला भगवानपुर के रहने वाले मैनुद्दीन और उनका परिवार गर्मी के कारण घर के दरवाजे के पास चारपाई लगाकर सो रहे थे। तभी रात करीब 11 बजे पनियरा महाराजगंज गई बारात से वापिस लौट रही कार ने परिवार को कुचल दिया। जिसके बाद मौके पर चीख पुकार मैच गई और स्थानीय लोग इकठा हो गए।
मृतकों की पहचान हुई
मृतकों की पहचान हो चुकी है। इनमे मैनुद्दीन की पत्नी (45), बेटी सुफिया (16) शमिली है। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। इसके साथ ही घायलों में मैनुद्दीन के भाई अतमुद्दीन की पत्नी मरियम की बेटी राबिया खातून, बेटा जुबेर और नाती निहाल के साथ एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने एक को पकड़ा
बता दें कि इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई औरब लोग इकठा हो गए। जिसके बाद कार में सवार 4 लोगों में से तीन लोग भाग गए। वहीं एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ का पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया और जांच में जुट गई। पुलिस ने कार से शराब की बोतलें और गिलास बरामद किया है जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि युवकों को ने शराब पी रखी थी। अगर ये सच निकला तो युवकों पर Drink & Drive का केस भी बन सकता है। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रहीं है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।