खबरिस्तान नेटवर्क। जहां एक तरफ पहलगाम में हुए हमले में सरकार और आर्मी कड़ी कोशिक्षे कर रही है और लगातार एक्शन ले रही है। वहीं दूसरी तरफ केरल से बड़ी खबर सामने आई है। केरल के कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बता दें कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मौजूद कई हॉटेलों को धमकी भरे मैसेज मिले हैं। इन धमकियों में हॉटेलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। होटल के मालिकों ने मैसेज की खबर पुलिस को दे दी है। जिसके बाद पुलिस तुरंत जांच में जुट गई।
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस ने एक्शन लेते हुए सभी होटलों को खाली करवा दिया है। इसके बाद बॉम्ब स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। इनकी मदद से हॉटेलों में जांच की जा रही है। अभी तक पुलिस के हाथ कोई बॉम्ब नहीं लगा है।
E-Mail से मिली धमकी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कई हॉटेलों में धमकी भरे मेल आए। होटलों को ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल में IED ब्लास्ट होने की चेतावनी दी गई है। पुलिस मेल भेजने वालों का पता कर रही है। अभी तक मेल को ट्रैस नहीं किया जा सका है। फिलहाल जांच जारी है।
बता दें कि केरल में पहले भी ऐसे धमकी भरे मैसेज आते रहे है। इससे पहले केरल हाई कोर्ट को, जिला कलेक्ट्रेट, और राजस्व प्रभागीय अधिकारियों के कार्यालय को भी बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की। हालांकि, इस मामले में पुलिस को कोई बम नहीं मिला था।