ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं इसी बीच कश्मीर घाटी में मौजूद लोकल आतंकियों की एक लिस्ट जारी कर दी गई है। लिस्ट के अनुसार कश्मीर में कुल 14 स्थानीय आतंकवादी सक्रिय हैं।

बता दें कि इसमें से सोपोर में लश्कर का एक लोकल आतंकी ऐक्टिव है, अवंतीपुरा में जैश का एक आतंकी ऐक्टिव, पुलवामा में लश्कर और जैश के दो-दो लोकल आतंकी ऐक्टिव हैं। सोपियान में एक हिजबुल और चार लश्कर के आतंकी एक्टिव हैं। वहीं अनंतनाग में हिजबुल के दो लोकल आतंकी ऐक्टिव बताए जा रहे हैं।

27 लोगों की गई थी जान
बता दें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। वहीं देश के तीन अधिकारी भी इस हमले का शिकार हुए। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।
हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में
आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन मोड में है। सिंधु जल संधि के बाद अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया है। इसके अंतर्गत अब 27 अप्रैल से सभी मौजूदा वैध वीजा रद्द कर दिए जाएंगे। सिर्फ चिकित्सा वीजा ही 29 अप्रैल तक वैध रहेगा। भारत में वर्तमान में मौजूद पाकिस्तानी नागिरिकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर देश छोड़ने का आदेश भी दिया है।
भारतीय लोग आएं वापिस
इसके अलावा भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान में मौजूद भारतीय लोगों के लिए सख्त सलाह भी दी है। मंत्रालय ने वर्तमान में पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द भारत वापिस आने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने इसके साथ ही भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा करने से भी बचने की भी सख्त सलाह दी है।