ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले का देष में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय इस हमले का विरोध कर रहे हैं। लंदन में भारतीय मूल के सैंकड़ों लोग पाकिस्तान हाईकमीशन के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान का पोस्टर दिखाया और दूसरे हाथ में चाय का कप लेकर भारतीयों का मजाक उड़ाने की कोशिश की।
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें पाक अधिकारी गला काटने का इशारा भी कर रहा है। वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय पाकिस्तानी अधिकारियों की अलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अधिकारियों एवं राजनयिकों में शिष्टाचार की कमी स्पष्ट झलक रही है।
भारत का दुश्मन, हमारा दुश्मन- यहूदी
वायरल हो रही वीडियो में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की पहचान तैमूर राहत के रूप में हुई है। भारतीय और यहूदी समुदाय के 500 से अधिक सदस्य लंदन में पाकिस्तानी हाइकमीशन के बाहर पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आवाज उठाई। यहूदी प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम भारत का समर्थन करते हैं, क्योंकि हम एक ही दुश्मन का सामना कर रहे हैं
डर के कारण छोड़ना पड़ा था अभिनंदन को
भारतीय वायु सेना के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्धमान ने अपने मिग-21 बाइसन फाइटर जेट से पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को चुनौती दी और उसे मार गिराया। इस डॉग फाइट के दौरान अभिनंदन एलओसी क्रॉस करके पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए और उनका विमान क्रैश हो गया। पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को पकड़ लिया था। लेकिन भारत के डर से दो दिन बाद उन्हें वाघा बॉर्डर के जरिए रिहा कर दिया।