जालंधर पठानकोट हाईवे पर मुकेरियां के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की टक्कर में 4 दोस्तो की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के तुरंत बाद कार को आग लग गई और अंदर बैठे युवकों को किसी तरीके से बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर घायल है। जिसे अमृतसर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया है।
हादसे के दौरान पांचों दोस्त कार में फंस गए थे। जिन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने काफी जद्दोजहद की। कार के दरवाजे तोड़े गए। जबकि उसमें आग लगी हुई थी। लोगों ने कहा कि तीन युवक तो टक्कर के बाद बाहर रोड पर ही गिर गए थे। वहीं बताया जा रहा है कि कार काफी तेज गति में थी। जिस कारण टक्कर के बाद उसमें आग लग गई। ट्रक ड्राइवर भी टक्कर के बाद बेहोश हो गया और उसके सिर पर भी गहरी चोट आई है।
घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिन्होंने मौके पर आकर युवकों की बॉडी सिविल अस्पताल में पहचान के लिए भिजवा दी है। पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि युवक कहां से आ रहे हैं और कहां जाना था। इस बारे में अभी जांच की जा रही है।