ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब भर में किसानों की तरफ़ से आज प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर खाली कराने और किसानों को हिरासल में लिए जाने के कारण किया जा रहा है। बता दें कि किसानों ने पहले ही कैबिनेट मंत्रियों के घरों का घेराव करने का ऐलान किया था। इस दौरान किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एक लिस्ट भी तैयार कि थी कहां-कहां किसान प्रदर्शन करेंगे और किन मंत्रियों और विधायकों के घरों का घेराव करेंगे।
कैबिनेट मंत्री के घर के भारी पुलिस फोर्स तैनात
जिसको लेकर आज भारी मात्रा में किसान कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत के घर के बाहर पहुंचे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। इस प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान कैबिनेट मंत्री के घर का घेराव करने के लिए आगे बढ़ रहे है, लेकिन पुलिस की तरफ़ से उन्हें रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
ये है किसानों की मांगे
किसानों की मांग है कि MSP पर गारंटी सहित 12 मांगों का जल्द समाधान किया जाए। 19 मार्च को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई में हुए नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार करे। इसमें चोरी हुआ सामान शामिल है। पुलिस द्वारा किसान मोर्चों पर किए गए लाठीचार्ज और हिंसा में घायल किसानों की भरपाई की जाए।