ख़बरिस्तान नेटवर्क : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा घाटी में ट्रैकिंग पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। पर्यटकों को जारी एक एडवाइजरी में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कहा है कि अगर वे घाटी घूमने आ रहे हैं तो फिलहाल उन्हें मुख्य पर्यटक स्थलों पर ही प्राकृतिक नजारों का आनंद लेना चाहिए।
ट्रैकिंग पर प्रतिबंध
एडवाइजरी में कहा गया है कि किसी को भी पहाड़ों और ट्रैकिंग पर न जाए। एक प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। अधिकारी ने बताया कि यह आदेश पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया गया है। पहलगाम में हुए हमले के कारण फिलहाल ट्रैकिंग पर प्रतिबंध है।
आतंकियों की तलाशी के लिए जारी है ऑपरेशन
राज्य के ऊंचे इलाकों और जंगलों में आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके कारण सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को सूचित किया गया है कि वे ट्रैकिंग के लिए ऊपरी इलाकों और जंगलों में न जाएं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी यात्रा का आनंद केवल मुख्य पर्यटन स्थलों पर ही लेना चाहिए। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर आने वाले कुछ पर्यटक ट्रैकिंग, ऑफबीट टूरिस्ट स्पोर्ट्स और पहाड़ों और जंगलों में ट्रैकिंग का भी आनंद लेते हैं।
27 लोगों की गई थी जान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।