हरियाणा में कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी। उन्होंने इस्तीफा चंडीगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को सौंपा और मंजूर कर लिया गया।
4 बजे विधायक दल की मीटिंग
जानकारी के मुताबिक, किरण चौधरी 3 सितंबर को होने वील राज्यसभा चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल कर सकती हैं। लेकिन भाजपा ने अभी नाम का ऐलान नहीं किया है। भाजपा ने आज शाम 4 बजे चंडीगढ़ में विधायक दल की मीटिंग रखी है।
सीएम सैनी के साथ रहेंगे सभी विधायक मौजदू
इसमें राज्यसभा उपचुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ पार्टी के सभी विधायक मीटिंग में मौजूद रहेंगे। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा आज हमारा राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित हो जाएगा।
वोटिंग होने की स्थिति में सभी विधायकों को हमने चंडीगढ़ पहुंचने के लिए कहा है। हमारे सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। कल हम अपने उम्मीदवार का नॉमिनेशन करवाएंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए हमारे पास पूरा बहुमत है।
3 सिंतबर को वोटिंग
बता दें कि नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 21 अगस्त नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त को उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 3 सितंबर को वोटिंग के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।
बताया जा रहा है कि किरण चौधरी के इस्तीफे के बाद उनकी बेटी श्रुति चौधरी तोशाम विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हो सकती हैं।
कांग्रेस ने चुनाव से बनाई दूरी- हुड्डा
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस के पास विधानसभा में पूरे नंबर नहीं है। विधानसभा में कांग्रेस के केवल 28 विधायक हैं। इनमें तोशाम की विधायक किरण चौधरी शामिल नहीं हैं, क्योंकि वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के कारण कांग्रेस चुनाव से दूर रहेगी।
कांग्रेस को 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इन्हें मिलाकर कांग्रेस के पास 31 विधायक ही बनते हैं। राज्यसभा सीट का चुनाव जीतने के लिए विधानसभा में 44 विधायकों की जरूरत है