शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के पूर्व प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी अमृतसर में गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि वह इस्तीफा वापिस लेने वाले नहीं हैं।
किसी भी हाल में इस्तीफा वापिस नहीं लूंगा
हरजिंदर सिंह धामी ने अपने इस्तीफे पर कहा कि मैंने SGPC के पद से इस्तीफा दे दिया है और मैं अपने इस फैसले पर अटल हूं। मैं किसी भी हाल में अपना इस्तीफा वापिस लेने वाला नहीं हूं। मैं SGPC और अकाली दल के मामलों में किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं करेंगे।
लगातार चल रही हैं मनाने की कोशिशें
बता दें कि एडवोकेट धामी को लगातार मनाने की कोशिशें चल रही हैं, इसके बावजूद वे अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार नहीं हैं। धामी को मनाने के लिए एसजीपीसी की वर्किंग कमेटी के सदस्य, अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के अलावा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह भी पहुंचे थे। लेकिन वे नहीं माने और इस्तीफा वापस ना लेने की बात पर अड़े हुए हैं।