जालंधर के रायपुर रसूलपुर में एक व्यक्ति के घर पर हैंड ग्रेनेड से हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी करने के कारण यह हमला किया गया है। इस हमले को 5 युवकों ने अंजाम दिया है। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी का हाथ है।
पाकिस्तानी डॉन ने दोबारा हमले की दी धमकी
जालंधर में इस हमले के बाद पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की है। जिसमें वह दावा कर रहा है कि जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वह उसने करवाया है। उसने यह हमला इसलिए करवाया है कि इस्लाम के खिलाफ गलत बयान दिया था। अगर वह इस हमले में बच गया तो हम दोबारा हमला करेंगे।
खून-खराबा नहीं चाहते तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे
वीडियो में भट्टी ने कहा कि इस हमले में बाबा सिद्दीकी मर्डर के मास्टरमाइंड जीशान उर्फ पुरेवाल और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया ने इस काम में उसकी मदद की है। इस हमले के लिए एक दो नहीं बल्कि 5 व्यक्ति शामिल थे। उसने आगे कहा कि अगर खून खराबा नहीं चाहते तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करे, वर्ना ऐसी ही कार्रवाई होती रहेगी।
कार्रवाई नहीं हुई तो तबाही मचा दूंगा
अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की सात नसलें याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी। अभी मैं शायद आपको खबरें न पता चलें, मगर मैं वीडियो दिखाऊंगा इसका। मुझे किसी के फेम की जरूरत नहीं है। अगर दोबारा ऐसा कोई मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो फिर मैं ऐसा करूंगा और मुझे कोई रोक नहीं सकता। इसलिए उन्हें समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाए। जो भी ऐसा करेगा, उसके साथ ऐसा ही होगा।
इस्लाम के खिलाफ ऐसा बोलने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था, अन्य कई और व्यक्ति भी हैं। सब का हिसाब किताब हमारे पास है। मैं किसी को छोड़ूंगा नहीं। जिन्होंने गलती है, उसकी सजा उन्हें मिलकर रहेगी। तुम लोगों ने इस्लाम को ऐसे ही समझा हुआ है, मगर ऐसा नहीं होगा। जिसने मेरा जो करना है, आ जाए कर ले।