ख़बरिस्तान नेटवर्क : भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए हमले में एक और खुलासा हुआ है। जहां एक तरफ आशंका जताई जा रही थी कि अटैक करने वाले आरोपी लॉरेंस गैंग के गुर्गे है। वहीं दूसरी तरफ अब लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट जारी करते हुए दावा किया है कि जीशान अख्तर और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है और ना ही वो आरोपियों को जानते हैं। उन्होंने आरोपियों को एक चेतावनी भी दी है।
लारेंस ग्रुप ने कहा कि ये दोनों देश के दुश्मन हैं, हमारा इनसे कोई लेनदेना नहीं, हम दोनों को मारेंगे। ये हमारे नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहे हैं। हमारा गैंग सतर्क रहे और कोई इनसे बात न करे। वहीं पोस्ट में कहा कि इनके साथ जो आशु राणा मिला है उससे भी उनका कोई वास्ता नहीं है।
7 अप्रैल की देर रात हुआ था हमला
बता दें कि 7 अप्रैल सोमवार देर रात करीब 2 बजे भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ। इस दौरान कालिया घर में सो रहे थे और धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आ गए। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। जिसमें ई-रिक्शा पर आए हमलावर ग्रेनेड फेंकते हुए दिखाई दे रहे थे। इस हादसे के बाद पुलिस तुरंत प्रभाव से जांच में जुट गई और एक के बाद एक आरोपियों को धड़ पकड़ा। इस हमले का मास्टरमाइंड सैदुल अमीन को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आप सरकार और पुलिस दोनों का यह मानना था कि इस हमले के ताड़ लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए है।
SSP का बयान आया सामने
वहीं इस मामले को लेकर SSP हरविंदर सिंह विर्क का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस इस मामले में शामिल है या नहीं इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं जीशान, हैप्पी पासिया और शहजाद भट्टी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। वहीं इस मामले में लगातार जांच की जा रही है। इस पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है, लेकिन जो भी पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश करेंगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।